Vishwavidhya Peeth

उद्देश्य

लोक कल्याण को समर्पित "बह्मयोगी" आचार्य विनम्र आम जनमानस के समस्याओं का निदान पिछले 25 वर्षो से करते आ रहे हैं। उन्होने 'प्राच्यम् विश्‍वविद्या पीठम्' नामक संस्था की स्थापना की है जिसका उद्देश्य एक ऐसे विश्‍वस्तरीय विश्‍वविद्यालय का निर्माण करना है जहाँ बच्चों एवं युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ प्राचीन शिक्षा से भी जोड़ा जा सके, जिससे उन बच्चो के अंदर अच्छे संस्कार एवं उच्य विचार का संचार हो सके और वो प्रतिभावान एवं ऊर्जावान बनें।

जिसके फलस्वरूप शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत वो बच्चे अपने कार्यक्षेत्र में अपने ज्ञान एवं शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र, समाज और अपने परिवार को एक नई दिशा दे सके साथ ही उनके प्रति समर्पित भी रहें। तो आइये, हम मिलकर एक ऐसे विश्‍वस्तरीय विश्‍वविद्यालय के निर्माण मे सहभागी बने। जहाँ हमारे आने वाले कल के बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके और ये आप सभी के सामूहिक एवं सक्रिय भूमिका से ही संभव हो सकता है।

"ब्रह्मयोगी" आचार्य विनम्र
(आध्यात्मिक एवं राजनीतिक गुरु)
'प्राच्यम् विश्‍वविद्या पीठम्'