Acharya Vinamra

" परिचय "

चेहरे पर तेज आंखें घूरती घूमती, मुख पर हल्की मुस्कान, वाणी में कठोरता और स्वभाव से कड़क यही पहचान है आचार्य विनम्र विश्‍वास की। असंभव से असंभव कार्य को भी यह अपनी आध्यात्मिक साधना से संभव कर दिखाते हैं, आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त आचार्य विनम्र विश्‍वास की कार्यशैली अपने आप में असाधारण है, वह किसी भी व्यक्ति का भूत, भविष्य और वर्तमान मुखाकृति देखकर ही बता देते हैं। उन्हें न जातक की जन्मकुंडली की आवश्यकता होती है और न सामने वाले व्यक्ति से कुछ पूछने की जरूरत। अपनी साधना के बल पर उन्होंने अनेक परिवारों को जटिल से जटिल समस्या से त्राण दिलायी है। उनके मार्गदर्शन में अनेको युवाओं ने अपना खुद का मुकाम बनाया है, आचार्य विनम्र विश्‍वास ने अनेको कन्याओं का विवाह करवाया, निर्धन एवं असहाय परिवारों को सहारा दिया। आम धारणा है कि वह सदैव से लोक कल्याण के लिए कार्य करते रहे हैं,अनुयायियों की मानें तो श्रद्धाभाव से आज तक जो भी इनके पास आया यह खाली हाथ नहीं गया, देर-सबेर सबकी मनोकामना पूर्ण हुई,आम से लेकर राजनेताओं तक ऐसे कई नाम हैं जिन्हें आचार्य विनम्र विश्‍वास ने अपनी साधना के बल पर सफलता दिलायी है। आज तक उन्होंने जो भी भविष्यवाणियां की हैं, सभी सच साबित हुई है।

“ जहाँ भाव है वहीं भक्ति है और जहाँ भक्ति है वहीं भगवान हैं। ”

"ब्रह्मयोगी" आचार्य विनम्र
(आध्यात्मिक एवं राजनीतिक गुरु)
'प्राच्यम् विश्‍वविद्या पीठम्'

Brahmayogi Acharya Vinamra